शाजापुर।
पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन कॉलेज में कुर्सी पर बैठने को लेकर एक छात्र से हुई कहासुनी के बाद दूसरा छात्र बाहरी साथियों को लेकर कॉलेज आ गया. और छात्रों पर हमला बोल दिया. छात्रों पर चाकुओं से वार किए गए जिसमें 4 छात्र घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र महेंद्र भिलाला एवं दिलीप गुर्जर को इंदौर रेफर किया गया, दो अन्य छात्र अनिल गुर्जर, भेरू लाल गुर्जर का शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. लालघाटी पुलिस ने उक्त मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विशेष समुदाय के छात्रों द्वारा किए गए हमले के बाद देखते ही देखते पूरा शहर बंद हो गया.
इलाके में हालात तनावपूर्ण
इस घटना के बाद आरोपी छात्रों को निष्कासित करने की मांग को लेकर छात्र संगठन और घायलों के परिजन सहित अन्य छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने कॉलेज में तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर तितर-बितर किया गया. जिससे नाराज लोगों ने थाने पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया. इस मामले में वर्ग विशेष के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है जिसको देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है.
10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बताया जा रहा है कि जिस छात्र ने चाकू से हमला किया था, उसे पूर्व में घायल छात्रों से अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीटा था। इसी बात कर बदला लेने वह सुबह कॉलेज पहुंचा था। लालघाटी थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे की घटना है। छात्रों में आपसी विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है