चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

teacher's-death-during-election-duty-in-shajapur

शाजापुर।  मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में चुनाव में ड्यूटी करने आये पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई।  शाम को वे मतदान कें द्र पर ही थे।  मक्सी में पोलिंग नंबर 262 पर ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए मक्सी के अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी मौ��� हो गई, अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा शुजालपुर के निवासी थे एवं पेशे से शासकीय शिक्षक थे। अब इनके स्थान पर लक्ष्मीनारायण चक्रवती को पीठासीन अधिकारी के तौर पर भेजा गया है।  सहायक शिक्षक अनिल नेमा की पीठाधीन अधिकारी के रुप में ड्यूटी लगाई गई थी। शाम को वे मतदान कें द्र पर ही थे। इसी दौरान उन्हें अटैक आया। सुबह ही वे शाजापुर से मतदान सामग्री लेकर गए थे। शाम 5.30 बजे उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा। इसके बाद साथी उन्हें मक्सी के अस्पताल में ले गए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News