श्योपुर। कुपोषित बच्चों की मौत के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी रविवार को कुपोषण प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंची। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री इमरती देवी से अगरा अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज के नाम पर पैसे लेने और शराब पीकर गाली-गलौच करने के आरोप लगाए।इस पर मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो डॉक्टर ने उल्टा मंत्री को ही धमकी दे डाली।
दरअसल, श्योपुर जिले में बीते एक माह में 18 कुपोषित बच्चों की मौतें हो चुकी है, जिसके चलते प्रदेशभऱ में बाद हडकंप मचा हुआ।विपक्ष भी इसको लेकर सरकार का घेराव करने में जुटी है, इसी के चलते रविवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी ने जिले के कुपोषण प्रभावित विजयपुर इलाके के खुर्रका, शिवलालपुरा, अगरा और गोलीपुरा गांवों का दौरा करने पहुंची। यहां मंत्री ने मृतक बच्चों के माता पिता से चर्चा की और हाल जाना । वही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने अगरा अस्पताल के डॉक्टर सुनील यादव पर उपचार के नाम पर लोगों से पैसे लेने और शराब पीकर गाली-गलौच करने के आरोप लगाए।
मामले को गंभीर से लेते हुए मंत्री इमरती देवी ने डॉक्टर से कार्रवाई की ब���त कही और डॉक्टर को कहा कि ‘तुम ये मत समझो कि मैं महिला एवं बाल विकास मंत्री ही हूं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मेरे भाई है और मैं उनसे कहकर तुम पर कार्रवाई करवाऊंगी’ तो डॉक्टर बोला कि उसने आज शराब नहीं पी है। इस पर मंत्री बोली कि मैं तुम पर कार्रवाई करवाऊंगी, तो डॉक्टर डरा नहीं बल्कि धौंस जमाते हुए बोला कि प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव मेरे चाचा हैं।