शिवपुरी में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 37 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में आबकारी विभाग और पुलिस (Excise Department and Police) शराब माफियाओं (liquor mafia) के खिलाफ हर दिन कार्रवाई करते नजर आ रहा है। इसी के चलते एक बार फिर जिले की आदिवासी बस्तियों में छापा मारते हुए आबकारी टीम ने 37 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की है। वहीं 900 किलो गुड़ लहान को मौके से नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें…बालाघाट में लापता Corona Positive, तलाश के बाद भी नहीं चला पता, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

जानकारी के अनुसार शिवपुरी में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी विरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि आदिवासी बस्तियों में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद वृत्त कोलारस प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज के द्वारा आदिवासी बस्तियों के पास अवैध मदिरा निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम पुरनखेड़ी, बसंतपुरा, सेसई, पडोरा, उटावला, चकरा, खैराई, कंचनपुर, बदरवास, मोटराई, भाटी आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 4 प्रकरण कायम किये गये । जिसमें कुल 900 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया गया और 37 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। इस कार्रवाई में तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक, मोहन लाल, अखयराज, राजेन्द्र मुख्य आरक्षक, सतीश जयंत आरक्षक एवं नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur