Khaniadhana News: होली हो शांति पूर्वक इसलिए थाना प्रभारी ने निकला पुलिस फ्लैग मार्च

Published on -

खनियांधाना, शिवम पाण्डेय। खनियांधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी के द्वारा होली पर त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने के उद्देश्य से आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। होली, धुलेंडी और मुस्लिम समाज के पर्व को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से खनियांधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी के द्वारा पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया है।

यह भी पढ़ें – 2021 में सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान लोगों की मौत का खुलासा

यह फ्लैग मार्च बस स्टैंड,रेंज चौराहा, पुरानी नगर पालिका चौराहा नया बाजार, कई संवेदनशील मोहल्लों से यह फ्लैग मार्च गुजरा। खनियांधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी ने बताया किआगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, साथ ही शहरवासियों से अपील भी की है कि सभी लोग अपने अपने त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

यह भी पढ़ें – Holi Special: भांग का हो गया है हैंगओवर, इन टिप्स की मदद से खुद को करें सुरक्षित

ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News