शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी (Shivpuri) के कोलारस में स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के चलते वैक्सीनेशन कैंप (vaccination camp) लगाया गया। जिसमें बुधवार को भाजपा नेता एवं सिंधिया सर्मथक रविन्द्र शिवहरे होटल फुलराज में उपस्थित रहे। जिसमें 18 और 45 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। इस कैंप में कुल 250 लोगों को आज टिका लगाया गया।
यह भी पढ़ें…आगरा से सागर ला रहे थे अवैध चांदी के जेवर, दो सराफा व्यापारी और ड्राईवर गिरफ्तार
इस कैंप में 230 डोज आए थे। जो दोपहर तक लग चुके थे। फूलराज होटल में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। जबकी कुछ लोग रह गए, जिन्हे दूसरे केन्द्रो से वैक्सीन मंगवाकर लगबाई गई। वैक्सीनेशन कैंप में 25 प्रतिशत वैक्सीन 45 से उपर के लोगो को लगाई गई। इस शिविर का विधिवत उद्धघाटन सुबह 10 बजे कोलारस एसडीएम गणेश जयसवाल द्वारा किया गया। जिसके बाद संचालक रविन्द्र शिवहरे ने अपने उद्धबोधन में कहा कि महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा हमेशा कि तरह कोरोना काल में भी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी के साथ मिलकर जनता की हर संभाव मदद की है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को बनाए रखने में महाराज सिंधिया का विशेष योगदान रहा है। श्रींमत सिंधिया ने कोरोना काल में जनता कि सेवा अपने परिवार कि तरह की है। कोराना काल में कोलारस के लोगो ने अपनी द्रणता और सब्र का बड़ा उदाहरण पेश किया है। जहाँ शुरुआती दौर में कोरोना के ज्यादा मरीज थे वह स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद विभाग की मेहनत जनप्रतिनिधियों समाजसेवीयो की जागरूकता से हम उस दौर से बहुत नीचे आ गए है। लेकिन अब चुनौती ज्यादा बड़ी है बाजारों में कम भीड़ रखना और लोगो को कोरोना से बचाना चुनौती है। इसके लिए वैक्सीनेशन सबसे अहम है। हमारे कोलारस में बहुत तेजी से वैक्सीनेशन यहां के लोगो ने कराया हैै और बाकी बचे लोग वैक्सीनेशन करा रहे है।
वैक्सीनेशन कैंप में पधारे अतिथियो का संचालक भाजपा नेता रविन्द्र शिवहरे द्वारा भाजपा नेता केशव सिंह तोमर, संदीप महेश्वरी, बैजनाथ सिंह यादव, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, सुशील रघुवंशी, हरवीर रघुवंशी, ओपी भार्गव, पवन शिवहरे, शोनू राजावत, मंगल कुशवाह, भानू जाट, जगदीश जादौन, अर्जुन जाटव, वैभव श्रीवास्तव, दीपक भार्गव, प्रदीप बैरागी, संदीप चंदेल, अभीषेक जैन, देव शिवहरे, आदित्य भार्गव सहित पत्रकारों का साल और श्रीफल भेट कर स्वागत सम्मान किया।