पिछोर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में पुलिस को बाइक चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है, मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चोरी की बाइक पकड़ने वालों के खिलाफ पिछोर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 7 (Motorcycle) बरामद की।

यह भी पढ़े…कॉमेडियन ने कराई नसबंदी तो निकल पड़ी चीख, देखे वीडियो

जानकारी के अनुसार पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि खनिज नाका नये चौराहा चंदेरी रोड पर वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी वाहन चैकिंग के दौरान हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटर साईकिल क्रं. एमपी33 एमआर 8724 के मोटर साईकिल चालक को रोककर बाइक के कागज की चेकिंग की तब चालक पर कागज न पाए जाने पर उससे सख्त से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया कि वह अपने दो अन्य साथी निवासी ग्राम अछरौनी व नयागाँव के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी करते है तथा एक साथी चोरी की गई मोटर साईकिलो का सामान बदलकर अन्य लोगो को बेचते है तथा दूसरा लोगो को मोटर साईकिल बेचने के काम करता है।

पिछोर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़े…Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप Megabook T1, फुल चार्ज करने पर 17 घंटे चलेगा लैपटॉप, जानें

आरोपी ने पूछताछ पर उक्त मोटर साईकिल समेत अन्य 6 मोटर साईकिलें कस्बा पिछोर व आस पास के क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा चोरी की गई अन्य 6 मोटर साईकिलों अपने घर से बरामद कराई है। पकडी गई मोटर साईकिल की कुल कीमत 5 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…Bigg Boss 16 में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी Nusrat Jahan? शो में आएंगी नजर

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर , उ.नि. बी.एल. दोहरे, स.उ.नि. शैलेन्द्र सिंह चौहान, स.उ.नि. अमरलाल बंजारा, स.उ.नि. जहान सिंह, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, हीरा सिंह पाल, अरविन्द यादव, राजेन्द्र यादव, राघवेन्द्र चौहान, आर. रूपेन्द्र यादव, राघवेन्द्र पाल, बृजेश राणा, हीरा मौर्य, कमल सिंह, मांगीलाल, बचान तोमर, माधव शंकर, गौरव जाट, प्रदीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News