Shivpuri News: फर्जी पंजीयन के आधार पर 150 कुंटल गेहूं खपाने की योजना थी, नायब तहसीलदार ने जांच में पकड़ी धांधली

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। गेंहू पंजीयन में लगातार धांधली के प्रकरण सामने आते जा रहे हैं। किसानों के नाम से दलालों द्वारा पंजीयन के लिये नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं। किंतु राजस्व अधिकारियों की सतर्कता के चलते इन प्रकरणों को उजागर कर पंजीयन निरस्ती सहित दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर बड़े खातों के पंजीयन की मौके पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – IPL 2022: BCCI ने बायो-बबल का नियम को लेकर की सूचना जारी, नियम तोड़ने पर 1 करोड़ तक का फाइन

इसी औचक जांच में पाया गया कि आनंद पुत्र प्रभूदयाल लोधी ने साढ़े तीन हेक्टेयर का पंजीयन फर्जी कराया गया है और उस आधार पर 150 कुंटल गेंहू सरकारी खरीद में खपाने की योजना बनाया जा रहा था। नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार ने ग्राम धौर्रा में गेंहू के पंजीयनों की जब जांच की तब यह फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में सर्वे नम्बर 962, 963 ,983/12,983/12 कुल रकबा 3.57 हेक्टर का पंजीयन आनन्द पुत्र प्रभूदयाल जाति लोधी के नाम से पाया गया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya