शिवपुरी : गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय मध्यप्रदेश के शिवपुरी (shivpuri) जिले के पिछोर थाना अंतर्गत हिम्म्मतपुर चौकी पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है, जहाँ पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है और आरोपी के पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है।

यह भी पढ़े…डाबरपुरा के एक लड़के के बहकाने से भाग आई थी नाबालिग, पुलिस ने किया बरामद

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हिम्म्मतपुर चौकी प्रभारी नितिन भार्गव को सूचना मिली कि एक कार में अवैध रूप से गांजा भरकर ले जाया जा रहा है। चौकी प्रभारी नितिन भार्गव ने रोड पर वाहन चैकिंग लगाई। इस दौरान पिछोर तरफ से आ रही सफेद रंग की बोलेरो (UP 93 AR 1281) को रोका एंव गाडी की चैकिंग की तो ड्रायवर सीट के नीचे एक पीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा जिस पर जन्नत बासमति राइस लिखा था जब कट्टे को खोलकर चैक किया तो उसमें अबैध मादक पदार्थ गांजा 1 Kg 400 gm कीमती करीबन 14000 रूपये का भरा होना पाया गया। इसकी कीमत करीब 14 हजार रुपए है। जब बोलेरो चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रवेंद्र पुत्र जिहान सिंह राजपूत (22) निवासी दतिया का होना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिछोर में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े…सिटी बसों के साथ बस चालक और कंडक्टर ने एसपी ऑफिस का किया घेराव, जानें क्या है पूरा मामला

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर , उ.नि. नितिन भार्गव चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर हमराही फोर्स स.उ.नि. चरन सिंह, आर. गोरे सिंह जादौन, आर. रूपेन्द्र यादव, सैनिक राकेश प्रताप, राहुल भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News