शिवपुरी, मोनू प्रधान। जिला चिकित्सालय वैसे ही अपनी टीम की अनोखी करतूतों के कारण प्रदेश भर में चर्चित है। आज जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके अनुसार जिला चिकित्सालय में एलोपेथी विधि ही नहीं बल्कि सवारी बुलाकर भभूति देकर भी इलाज चलता है। जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में एक महिला वाकायदा कुछ महिलाओं को घेरकर बैठी है, जिनमें जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में भर्ती प्रसूता भी शामिल है।
जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में भभूती से इलाज pic.twitter.com/RneJqW7qox
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 1, 2020
वह महिला पहले तरह तरह की आवाज निकालकर अपने सिर सवारी बुलाती है और उसके बाद बाकायदा सभी महिलाओं को दवाई रूपी भभूति बांटती है। उक्त महिला से भभूति पाकर सभी महिलाएं सुकून की सांस लेकर न केवल भभूति सिर से लगाती है बल्कि उसका प्रसाद के रूप में सेवन करती है। इस बीच चिकित्सकीय स्टॉफ उन्हें पुलिस की धमकी देता तो सुनाई दे रहा है, लेकिन न पुलिस को और न अस्पताल प्रबंधन को यहां चल रहे घटनाक्रम की जानकारी देना उचित समझता है। कुल मिलाकर कोरोना काल मे जिला चिकित्सालय में भभूति से इलाज का यह अनोखा मामला सामने आया है वो भी उस जिला चिकित्सालय में जो पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लबरेज है।