MP: ग्राम पंचायत सचिव पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से निलंबित, ये है मामला

mp

सीधी/मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही पर सख्ती बरती जा रही है। लापरवाह कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसा एक मामला सीधी जिले में सामने आए हैं। जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) ने समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत सचिव पर आरोप है कि उसने पात्र परिवारों के नाम पात्रता पर्ची से हटाकर उन्हें राशन लेने के हक से वंचित कर दिया है।

दरअसल मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी (Ravindra kumar chaudhary) द्वारा खाद्यान पात्रता पर्ची जारी करने को लेकर नियमित समीक्षा की गई। जिसके दौरान ग्राम पंचायत कोचिटा के सचिव द्वारा 97 पात्र परिवारों के नाम पात्रता पर्ची से हटाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस मामले की जांच नायब तहसीलदार और सहायक आपूर्ति अधिकारी सीधी को सौंपी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi