Singrauli Police ने 18 ग्राम हेरोइन सहित 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

Published on -

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थों (Intoxicants) के तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान क्रम में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएसपी देवेश पाठक के निगरानी में कोतवाली टीआई अरुण पाण्डेय को दो हेरोइन (Heroin) तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें….Datia News : लाखों की लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों के पास 2 लाख रुपये के कीमत की 18 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। कोतवाली टीआई अरुण पाण्डेय को मुखबिरो से सूचना मिली थी कि दो लोग सेंट जोसेफ स्कूल बिलौजी के पास मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री हेतु खड़े है।मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीआई अरुण पाण्डेय ने जानकारी को गंभीरता से लेते हुए टीम रवाना की, जहाँ से लाल बाबू पुत्र सेतलाल शाह उम्र 30 वर्ष निवासी गनियारी व संदीप शाह पुत्र हीरालाल 27 वर्ष निवासी बिलौजी को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास क्रमशः 10 व 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।जिसके बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में उनि रामजी शर्मा, उनि पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि पप्पू सिंह, प्रआर पंकज सिंह चौहान, प्रवीण सिंह, गणेश रावत, आर. महेश पटेल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें….COVID-19 के गाइडलाइन का पालन न करने पर 2 भोजनालय हुए सील


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News