पांच हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया बाबू, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Published on -

सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह गहरवार। 

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रिश्वत का एक मामला सामने आया है। मंगलवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने जिले के माड़ा तहसील में पदस्थ बाबू विद्याधर द्विवेदी को पांच हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम की कार्रवाई जारी है। 

सिंगरौली जिले के माड़ा तहसील में बाबू का कार्य कर रहे विद्याधर द्विवेदी के द्वारा 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने धर दबोचा है। आपको बता दे कि एस.डी. एम. कोर्ट माड़ा में पदस्थ विद्याधर द्विवेदी पिता अवध शरण द्विवेदी सहायक वर्ग-3 रीडर के द्वारा जमीन नामांतरण के एवज में राजलाल पनिका निवासी कथूरा से 5000 रुपये की मांग की गई थी जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त रीवा से की थी जिसके कारण आज माड़ा तहसील के बाबू विद्याधर द्विवेदी को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है वही आगे की कार्यवाही जारी है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News