सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह गहरवार।
खुटार सी.एच.सी. में आयुष्मान भारत “निरामयम” के तहत स्वास्थ्य शिविर का कैम्प लगाकर आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ खुटार सरपंच बालमुकुंद सिंह परिहार के द्वारा किया गया जिसमें आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना मध्यप्रदेश के अंर्तगत चिन्हित हितग्राहियो को संबंधित चिकित्सालयो के माध्यम से जन सामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने और योजना के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं से बारे में लोगो को अवगत कराया गया शिविर में 365 मरीजो का जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित करने के बाद सभी मरीजो को सुरुचि भोजन कराया गया
वही आयुष्मान भारत “निरामयम” शिविर में मुख्यरूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.पटेल,डॉ.ए.पी.पटेल,खुटार खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभय रंजन सिंह,डॉ.कपिल सिंह,डॉ अनामिका सिंह,बी.पी.एम,बी.ई.ई ,बी.सी.ए.म. एवं सभी पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे