7 दिन बाद भी नहीं मिला मानवी का शव, अब एनडीआरएफ संभालेगी मोर्चा

Avatar
Published on -
NDRF-will-find-dead-boady-of-little-girl

सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह।

सिंगरौली जिला प्रशासन और छतीसगढ़ प्रशासन की निष्क्रियता के कारण 7 दिन बाद भी नही मिला मानवी ठक्कर का शव वही आपको बता दे कि NDRF ने अब मोर्चा संभाला हुआ है रकसगंडा जलप्रपात में गिरी मध्यप्रदेश की 8 वर्षीय बेटी की तलाश हेतु उड़ीसा प्रांत से पहुंची एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय फोर्स का ऑपरेशन मानवी रेड नदी में बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण रविवार को दो बजे तक शुरू नहीं हो पाया। इस बीच चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के 200 से भी अधिक ग्रामीणों व श्रमिकों के सहयोग से रेत की बोरियों से तटबंधान का काम युद्ध स्तर पर जारी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News