MP में बड़ा रेल हादसा, आपस में भिड़ी 2 मालगाडियां, 3 लोको पायलेट की मौत

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में आज रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया । यहां एनटीपीसी की कोयला मालगाड़ियां आपस में टकरा गई।हादसे में 3 लोको पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बैढ़न इलाके के रिहन्द नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी मालगाड़ी खाली लौट रही थी। दोनों की रफ्तार बहुत तेज थी।  हादसे में रेल इंजन समेत कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए है।रेलवे ने इस हादसे में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई है।गनियारी क्षेत्र की इस घटना में रेलवे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जांच के पश्चात ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।बोगी से कोयला खाली कराने के बाद 2 क्रेन बोगी को हटा रही हैं। यह पहली बार है, जब इस ट्रैक पर ऐसा हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, बैढन कोतवाली थाना अंतर्गत गनियारी – शासन एनटीपीसी रेलवे लाइन पर आज सुबह उस समय बड़ी घटना घटित हो गई जब एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी और दूसरी मालगाड़ी कोयला खाली कर वापस आ रही थी जिससे दोनो ट्रेन एक ही रेलवे लाइन पर आने से आमने-सामने टकराई जिसमें तीन लोको पायलेट की मौके पर ही मौत हो गई ।टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के इंजन समेत कई डिब्बे और रेल पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए ।वही तीनों लोको पायलट राशिद अहमद, मनदीप कुमार, राम लक्षण बैश्य बुरी तरह से अंदर ही फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद इन तीनों को बाहर निकाला तब कर इनकी मौत हो चुकी थी।फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, माना जा रहा है कि करीब 12 घंटे से अधिक का समय लग सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News