Singrauli News : मोरवा पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर, 6 लाख का माल जप्त

Amit Sengar
Published on -

Singrauli Crime News : सिंगरौली जिले के मोरवा थाना अंतर्गत बीते मंगलवार बुधवार के बीच एनसीएल के सूने पड़े आवास में सेंधमारी कर करीब सवा 6 लाख रुपए की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में मोरवा पुलिस सफल रही। पुलिस को उनके पास से चोरी की गई नगदी समेत अन्य माल बरामद कर लिया गया है। उक्त मामले में गुड्डू स्वीपर पिता बाबूलाल स्वीपर उम्र 30 वर्ष निवासी चीफ हाउस समेत 2 विधि विरोध किशोर शामिल है। जो पूर्व में भी सिंगरौली के कई सुने घरों को निशाना बना चुके हैं एवं बीते समय रीवा बाल सुधार गृह से भी फरार हो गए थे।

यह है मामला

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 21 दिसंबर को एनसीएल कर्मी सिंघेश्वर रावत पिता स्वर्गीय नंदीपात रावत निवासी क्वाटर नंबर 4/2 एनसीएल कॉलोनी ने मोरवा थाने में उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि वह बीते सोमवार शाम को परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे और 2 दिन बाद लौटने पर उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी कर ली गई है। मोरवा टी आई यू पी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जहां मुखबिर की सूचना पर आज तड़के उन्हें धारा 457, 380 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

यह मशरुका हुई जप्त

पुलिस को आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात में एक जोड़ा कंगन, एक हाफ सेट मंगलसूत्र, एक चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमका,एक जोड़ी बाली,पांच जोड़ी इयर रिंग, जीतिया तीन जोड़ी, पायल पांच जोड़ी, बच्चों का लॉकेट तीन, चार नाक की कील, छः जोड़ी बिछिया, एक नथिया, एक टीका तथा 5000 हज़ार की नकदी बरामद हुई है।

Singrauli News : मोरवा पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर, 6 लाख का माल जप्त

कार्रवाई में ये रहे शामिल

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला,सुधाकर सिंह परिहार,सहायक उपनिरीक्षक रामनरेश शुक्ला,उमेश अग्निहोत्री,अजीत सिंह,प्रधान आरक्षक त्रिभुवन नारायण मिश्रा, नीरज सिंह,आरक्षक सुमत, सुबोध तोमर समेत महिला आरक्षक जयंजली दुबे एवं पूजा शामिल रही।

सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News