सिंगरौली में तूफ़ान का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, कई पेड़ धराशायी, छतों के छप्पर उड़े

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार| भीषण गर्मी के बीच सिंगरौली जिले (Singrauli District) में आफत का बादल टूट पड़ा है| रोजाना जिले के किसी न किसी क्षेत्र में आचनक आंधी तूफान और बारिश (Rain) के साथ ओले पड़ने की घटना लगातार एक हप्ते से जारी है| वही आज रविवार को दोपहर में अचानक मौसम (Weather) ने करवट बदली और कुछ घंटों में चक्रवाती आंधी तूफान व गरज चमक के साथ झमाझम बारिश और बड़े बड़े ओले पड़े| आंधी तुफान बारिश और ओले के साथ शुरुआत में पश्चिम से पूर्व दिशा की तरफ से आया इसके बाद कुछ घंटों में हवा का रुख बदलते ही इनकी दिशा पूर्व से पश्चिम की तरफ हो गई, आंधी तूफान इतना जोरदार था कि कई पेड़ धराशायी हो गए| वही कई घरों के छत की शीट उड़ गई वही मिट्टी के बने खप्पर आंधी में बिखर गए|

इस तूफ़ान से विद्युत सप्लाई भी बाधित हुई क्योकि तेज हवाओं के कारण कई जगह बिजली के खम्बे टूट गए तो कही बिजली का तार पर पेड़ गिरने से तार टूट गए| विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा बिजली व्यवस्था चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है, कई जगहों पर पेड़ रास्ते मे गिरने से आवागमन बाधित हुआ है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News