इंदौर की IT कंपनियों के रवैए से नाखुश सीएम शिवराज, कहा- “टीसीएस और इंफोसिस ने जमीन तो खूब ले ली, पर रोजगार बहुत कम दिया”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के इंदौर शहर में धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों का रोजगार चले जाने से टीसीएस और इंफोसिस जैसी नामी IT कंपनियों के रवैए पर नाखुशी जताई है। शनिवार को शहर में धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि टीसीएस (Tata Consultancy Services) और इंफोसिस ने जमीन तो खूब ले ली, लेकिन रोजगार बहुत कम दिया है। केवल चार-पांच हजार युवाओं को ही रोजगार मिला है। इंदौर अलग-अलग तरह के रोजगार देने वाला शहर है, इसलिए मेरी अपील है कि रोजगार देने के मामले में भी इंदौर कोई माडल पेश कर सकता है।

शासन द्वारा इंदौर में 230 एकड़ जमीन टीसीएस और इंफोसिस के नाम


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar