इंदौर की खराब सड़कों को लेकर बाहर निकला जनप्रतिनिधियों का दुखड़ा, कहा-निगम की लापरवाही

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। जहां एक तरफ इंदौर शहर (Indore) लगातार स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है वहीं दूसरी तरफ शहर की सड़कों पर हुए गड्ढे और बदहाल सड़क की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशानी का सामना करते हैं। इसको लेकर हाल ही में शहर की जनता प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया है कि शहर में सीमेंट की सड़क हो या डामर की सड़क निगम के अफसर उनके निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते हैं। इस वजह से बाद में सड़कों का हाल बेहाल हो जाता है।

Mahakal Lok : CM शिवराज ने बदली फेसबुक पेज की डीपी और बैनर, जनता से की ये अपील

दरअसल, सड़कों पर जो पेचवर्क किया जाता है वो कुछ ही दिनों में ख़राब हो जाता है। साथ ही घटिया क्वालिटी के डामर का इस्तेमाल कर सड़कें बनाई जाती है जो थोड़ी सी बारिश में ही ख़राब हो जाती है। इस पर निगम के अफसर ध्यान भी नहीं देते हैं। वहीं सड़कें बनाने वाली कंपनी और ठेकेदारों पर भी कोई कार्यवाई निगम द्वारा नहीं की जाती है। जिसकी वजह से जनता को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। आगे यह भी बताया गया कि सड़कों पर किए जाने वाले डामरीकरण कार्य की गारंटी व वारंटी भी नहीं रहती है। दरअसल, जब स्वच्छ सर्वेक्षण होने वाला था तब फटाक से शहर की खराब सड़कों को सही कर दिया गया था।

indore

लेकिन एक बारिश की वजह से यह सर के वापस से गड्ढों में तब्दील हो गई। इसमें किया गया पैच वर्क पूरा उखड़ गया। दरअसल बापट से एमआर-10 रोड पर गड्ढों के कारण गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जन प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर निगम लाखों रुपए डामर में बर्बाद कर रहा है, जबकि इसकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। उसका नतीजा यह होता है कि सड़क गड्ढों से भर जाती है। सिर्फ कुछ ही बारिश में सड़कों में गहरे गड्ढे होने लगते हैं, जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना आम जनता को करना पड़ता है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News