रुतबे के आगे फीकी पड़ रही कार्यवाही, पूर्व भाजपा विधायक के बेटे पर लगे आरोप, जानिये पूरा मामला

land mafia

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश सरकार (MP government) भले ही माफियाओं (mafias) पर कार्यवाही के लगातार दावे करे पर असल में कार्यवाही सिर्फ उनतक ही सीमित है जिनका रुतबा (status) और रसूख कमजोर (weak) है। वहीं इसके उल्टे ऊंची पहुंच और रुतबे के चलते असल भू-माफियाओं (land mafia) के हौसले सांतवे आसमान पर हैं जिनपर पुलिस प्रशासन (police administration) की नजर ही नहीं पड़ती। ताजा मामला जबलपुर (jabalpur) का है जहाँ पूर्व भाजपा विधायक (BJP MLA) की धमकी से परेशान एक सेवा निवृत्त डॉक्टर (retired doctor) पुलिस (police) के चक्कर काटने को मजबूर है।

करीब बीस साल तक जिला अस्पताल विक्टोरिया में बतौर सिविल सर्जन सेवाएं दे चुके डॉ. जी.पी चौबे को आज अपना प्लाॅट पाने के लिए ही दर-दर भटकना पड़ रहा है। डॉ चौबे ने मदनमहल थाना पहुंचकर शिकायत में बताया कि एक प्लॉट राइट टाउन में खरीदा था, लेकिन 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी वह उस प्लॉट में मकान नहीं बनवा पा रहे है। क्योंकि बरगी पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह उस प्लॉट को अपना बता रहे हैं।डॉ चौबे के प्लाॅट का बकायदा जबलपुर नगर निगम से नक्शा पास है और अब जबकि वह उस प्लाट में मकान बनवाना चाहते है तो भाजपा नेत्री के पुत्र बुजुर्ग चिकित्सक के साथ धक्का-मुक्की कर, मकान निर्माण में लगे कर्मचारियों को गाली-गलौज कर वहां से भगा रहे हैं।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News