पन्ना। अगर आप सैर पर निकले है और अचानक आपके सामने बाघ या बाघिन आ जाए तो आप क्या करेंगे। अरे..घबराइए नहीं हम आम रास्ते की नहीं बल्कि पन्ना टाईगर रिसर्व की बात कर रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व सैर करने आने वाले लोगों की बस एक ही ख्वाहिश होती है कि उन्हें बाघ और बाघिन के दर्शन हो जाए और जब वाकई ऐसा होता है तब लोगों का उत्साह देखते ही बनता है।
ऐसा ही कुछ शनिवार सुबह हुआ। पन्ना टाइगर रिजर्व में भ्रमण करने आए लोगों के सामने अचानक बाघिन पी-151 आ गई। कुछ देर के लिए तो लोगोंं की सांसे थम गई, लेकिन बाघिन को सामने देख कर लोग उत्साह से भर गए और इस नजारे को कैमरे में कैद करने लगे। बाघिन पी-151 भी पर्यटकों को देखकर कुछ देर उनके सामने अटखेलियां करती हुई चलहकदमी करती नजर आई और फिर झाडिय़ों के पीछे जंगल में चली गई। मानसून सीजन में बाघिन की चहलकदमी पर्यटकों को आनंदित कर रही है। गौरतलब है कि इन दिनों बाघ विहीन होने के बाद एक बार फिर पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ा है। अब टाइगर रिजर्व में बाघ-बाघिन और शावकों की संख्या 65 हो गई है।