ओरछा। मयंक दुबे।
बुन्देलखण्ड की आयोध्या कही जाने वाली ओरछा के विकास का विजन लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती जब ओरछा पहुँचे तो सड़को पर पैदल चल विकास का खाका तैयार किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जहां साढे 3 लाख विदेशी पर्यटक प्रति वर्ष आते हैं उनमें से करीब 1 लाख पर्यटक निवाड़ी जिले में स्थित पर्यटन क्षेत्र ओरछा आते है। यह बात मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव एस आर मोहंती ने ओरछा मे मीडिया से रूबरू होते हुए कही।
दरअसल, प्रमुख सचिव एस आर मोहंती ओरछा में 6, 7, 8 मार्च 2020 को होने वाले ओरछा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेने ओरछा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यहां ओरछा मंदिर के अलावा इतनी सारी चीजे एक जगह होना मध्य प्रदेश में रेयर है। उन्होंने कहा कि ओरछा के विकास के लिये सब कुछ किया जायेगा। नगर को सुंदर बनाने के लिये स्ट्रीट लाइटों को सोलर लाइट में तब्दील किया जायेगा। रामराजा मंदिर के कलर की तरह पूरे नगर को एक रंग में रंगने का प्रयास किया जायेग। नगर में झूल रहे बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जायेगा। नगर के गंज मुहल्ले में स्थित कल्पवृक्ष के पेड़ के पास यूथ फेस्टिवल किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने महाआरती स्थल कंचना घाट, सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु शीश महल, जहांगीर महल, राजमहल आदि का निरीक्षण किया, उनके साथ पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव फेज किदवई एवं पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव पंकज राग सहित बडी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।