मयंक दुबे।ओरछा,टीकमगढ।
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनज़र भगवान श्री राम राजा सरकार के दर्शन अब दर्शनार्थी नही कर पायेंगे। ज़िला प्रशासन ने आज मंगलवार की शाम से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर के अंदर प्रवेश को पूरी तरह से किया प्रतिबंधित कर दिया है। जबकि मंदिर में पुजारियों द्वारा पूर्व की भांति पूजा अर्चना जारी रहेगी। ज़िला कलेक्टर की माने तो 30 मार्च तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा और उसके बाद आमजनो से बातचीत के बाद इसे बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसे में रोज़ाना राम राजा के दरवार में आने वाले श्रद्धालुओं को उनके दर्शन न मिल पाने से भक्तों में मायूसी है।
कलेक्टर का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है जबकि प्रतिबंध के बावजूद मन्दिर के अंदर पुजारियो के द्वारा भगवान राम राजा की पूजा अर्चना व आरती रोज़ाना की तरह होगी, केवल आमजन इसमे शामिल नही हो सकेंगे। आपको बता दे कि ओरछा भगवान श्रीराम का देश में एकमात्र ऐसा मन्दिर है जहां वह न केवल राजा के रूप में पूजे जाते है। बल्कि उन्हें प्रतिदिन पांचो पहर सरकारी पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है। साथ ही किसी भी विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्ति को यहां गार्ड ऑफ ऑनर नही दिया जाता, सिवाए भगवान श्रीराम के।