टीकमगढ़।आमिर खान। प्रदेश भर में भाजपा संगठन के चुनाव चल रहे हैं, जिसमें सबसे पहले मंडल अध्यक्ष चुने जाना है, अन्य जिलों में तो मंडल अध्यक्ष चुने जा चुके हैं, लेकिन टीकमगढ़ में अभी मंडल अध्यक्ष तय नहीं हो पा रहे, लेकिन अब संगठन ने सिंगल नाम तय कर लिए हैं। इन नामों में 1. टीकमगढ़ शहर – रोहित जैन वैशाखिया 2. टीकमगढ़ नगर ग्रामीण – प्रवीण नामदेव 3. टीकमगढ़ ग्रामीण – हरप्रसाद कुशवाहा 4. बडागांव – भज्जू लोधी 5. बुड़ेरा – महेश गौतम इन सभी के सिंगल नामों पर विचार कर इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। विश्वनीय सूत्रों की माने तो महज अब औपचारिक घोषणा होना बाकी है। बताया जा रहा है कि जिन नामों पर सहमति बनी है, वह सभी टीकमगढ़ विधानसभा से विधायक राकेश गिरी के करीबी हैं, जिस कारण इन्हें सिंगल नाम के रूप में आगे बढाया गया है। बस अब कुछ ही घण्टों बाद इसकी घोषणा हो जाएगी।
मंडल अध्यक्ष पदों के लिए सिंगल नाम तय, औपचारिक घोषणा बाकी
Published on -