टीकमगढ़।आमिर खान। कोरोना जैसे महामारी से पूरा देश इन दिनों परेशान हैं। हर जगह हाहाकार की स्थिति देखने को सब मिलने लगी है। बुंदेलखंड अंचल में लॉक डाउन से गरीबों को काफी परेशानी का सबब झेलना पड़ रहा है। इसी के चलते टीकमगढ़ में भाजपा ने एक बड़ा निर्णय लिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश के बाद यहां अब भाजपाई रोजाना सुबह भोजन बनवाकर गरीब बस्तियों में पहुंचाएंगे। इसके साथ ही लोगों को राशन भी उपलब्ध कराएंगे। इस भोजन वितरण व्यवस्था के संयोजक भाजपा नेता मुख्तार अहमद और प्रबंधक भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह बुंदेला दोनों ही स्वयं अपने हाथों से यह भोजन तैयार कर लोगों तक पहुंचाएंगे। इनकी पूरी टीम शहर के गुलाब गार्डन के अंदर खाना बनवाकर पैकेटों में रखकर अब गरीब बस्तियों में भेजेंगे, जिससे लोगों का पेट भर सके। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा हर समय देश में आने वाली किसी भी कठिन परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी होती है। अब एक बार फिर देश बड़ी ही आपदा से जूझ रहा है। ऐसे में हमारा फ़र्ज़ है कि हमारे देश का कोई भी नागरिक भूखा न सो सके। इसलिए प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया और अब हर गरीब का पेट भाजपा भरवाएगी, जिससे कोई भूखा न सोए।
टीकमगढ़: गरीब बस्तियों में पहुंचेंगे भाजपाई, बांटेंगे राशन व भोजन
Published on -