टीकमगढ़ जिला अस्पताल का उमा भारती ने किया निरीक्षण, बोली नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

टीकमगढ़, आमिर खान। बीजेपी (BJP) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) आज देर शाम अचानक टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। उमा भारती के पहुंचते ही वहां जिले के आला अफसर और तमाम डॉक्टर भी अस्पताल पहुंचे। उमा भारती ने सारे अमले के साथ कोविड मरीजों का हाल जाना और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर इस दौरान उन्होंने जिला स्वास्थ अधिकारी एसके चौरसिया और सिविल सर्जन अमित चौधरी से भी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की और उन्होंने चेतावनी के अनुसार आने वाले समय में कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें…पन्ना : अजयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 125 पेटी अवैध शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिये की किसी भी तरह मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और जिला अस्पताल में आने वाले एक-एक मरीज को सुचारू इलाज मिलना चाहिए, कोई भी मरीज यहां से बिना इलाज के वापिस न जाने पाए इस पर विशेष ध्यान दें। वहीं उन्होंने इस मौके पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर भी निशाना साधा और कहा कि ममता चुनाव हारी हैं, लोगों ने टीएमसी (TMC) को वोट दिया है। इसलिए ममता को शपथ लेने की जगह किसी अन्य अपनी ही पार्टी के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur