टीकमगढ़, डेस्क रिपोर्ट। टीकमगढ़ में सागर की लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक संतोष कुशवाह को पकड़ा है, ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग तहसील लिधौरा जिला टीकमगढ़ के रोजगार सहायक संतोष कुशवाह आवास के बदले में मिलने वाली किश्त के बदले में 7 हजार रिश्वत ले रहा था।
यह भी पढ़ें… पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, लाभ देने सरकार की नई तैयारी, 1 सप्ताह के भीतर पूरा करें काम वरना रुकेगी राशि
बताया जा रहा है कि संतोष कुशवाह टीकमगढ़ के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग में रोजगार सहायक है, यहाँ रहने वाले आवेदक को आवास बना के लिए सरकार की तरफ से किश्त मिलनी थी इसी किश्त को देने के बदले में संतोष कुशवाह ने आवेदक से 7 हजार मांगे थे, आवेदक ने सागर लोकायुक्त टीम में इसकी शिकायत की थी जिसके बाद सागर लोकयुक्त टीम ने रणनीति बनाकर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई करने वाली टीम में टीम उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी, निरीक्षक के पी एस बेन एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।