गांव में भंडारा खाने से दो बच्चियों की मौत, 200 से ज्यादा बीमार

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

टीकमगढ़,आमिर खान। टीकमगढ़ (Tikamgarh) के केशवगढ़ गांव में भंडारे के बाद करीब 200 से ज्यादा लोगों को डायरिया हो गया। इसमें से दो बच्चियों की मौत हो गर्ई है। वहीं बड़ी संख्या में लोगों की हालात गंभीर होने की वजह से उन्हें सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में दो दिन से लोगों की हालत खराब है।

यह भी पढ़े…खुशखबरी: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा प्रमोशन का लाभ, बढ़ेगी सैलरी, जानें अपडेट

गांव में भंडारा खाने से दो बच्चियों की मौत, 200 से ज्यादा बीमार

बता दें कि बच्ची की मौत होने पर प्रशासन हरकत में आया और गांव में शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। जितने भी लोग बीमार हुए सभी ने एक ही जगह भंडारे में खाना खाया था। उल्टी दस्त के कारण 9 महीने की जयंती और 10 वर्षीय प्रियंका पिता मगन अहिरवार की मौत हो गई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News