551 दीपों से जगमगाया तुलसी मानस प्रतिष्ठान, दीवाली का हुआ अनुभव

ग्वालियर, अतुल सक्सेना

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर के 5 सितंबर को होने वाले भूमिपूजन सर पहले पूरे देश में धार्मिक आयोजनों और दीप प्रज्ज्वलन का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्वालियर में तुलसी मानस प्रतिष्ठान में सुंदरकांड का पाठ किया गया और 551 दीपकों से रोशनी की गई।

अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के भूमिपूजन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को स्थानीय मानस भवन फूल बाग में दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया, राम मंदिर की अनुकृति की सुंदर रंगोली सजाकर, धनुष बनाकर दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर सिद्ध पीठ श्री गंगा दास जी की बड़ी शाला के महंत राम सेवक जी महाराज, देव प्रकाश गिरी बरुआ बाबा जी, गौशाला के संत ऋषभ देवानंद महाराज के अलावा संत रामदेव भारती, नागा बाबा कमल पुरी महाराज आदि उपस्थित थे । प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राकेश जादोन ने सन्त समाज का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन विह्वल सेंगर एवं आभार राकेश दीक्षित ने व्यक्त किए। इस विशेष अवसर पर अजय सोनी द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News