Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आईआरसीटीसी द्वारा कुंभ मेले में टेंट सिटी तैयार किया गया है। बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह दुनिया के सबसे बड़े टेंट सिटी में से एक है।
प्रीमियम टेंट त्रिवेणी संगम के नजदीक है। सुरक्षा, भोजन और अन्य कई सुविधाओं से लैस है। सभी टेंट में अटैच बाथरूम मिलता है, जिसमें 24×7 गर्म और ठंडा पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। 24 घंटे आपातकालीन सहायता और चिकित्सा सुविधा यहां उपलब्ध है। श्रद्धालुओं को टेलीविजन और अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।
ऐसे करें बुकिंग (How to Book Mahakumbh Tent?)
सबसे पहले https://www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर जाएँ। होमपेज पर “Book Now” के लिंक पर क्लिक करें। अपनी सुविधा के साथ सुपर डीलक्स या विला की बुकिंग करें। बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी बुकिंग पार्टनर्स GO IBIBO और Make My Trip पर जाकर भी कर सकते हैं।
इतना लगेगा किराया (Mahakumbh Tent City)
सिंगल ऑक्यूपेंसी (24 घंटे) के लिए सुपर डीलक्स और विला टेंट का चार्ज 18000 रुपये और विला का 20,000 रुपये है। वहीं सुपर डीलक्स में एक्स्ट्रा बेड के लिए 5000 रुपये और विला के लिए 7000 रुपये चार्ज लगेगा। शनि स्नान के दिन 10% डिस्काउंट मिलेगा। इस दिन 3 रातों की बुकिंग जरूरी होगी।
टेंट सिटी के लिए हेल्पडेस्क गठित
- महाकुंभ टेंट सिटी से संबंधित जानकारी के लिए श्रद्धालु 1800110139 पर संपर्क कर सकते हैं।
- +918076025236 व्हाट्सऐप नंबर का इस्तेमाल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।