MP Police Transfer : मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है, पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। रविवार देर रात पुलिस मुख्यालय भोपाल ने तीन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है। जिसमें तीन निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।
कौन कहां से कहां गया?
पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार, निरीक्षक संजय शुक्ला को जी.आर.पी. इंदौर से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, मध्य प्रदेश भोपाल ट्रांसफर किया गया है। वहीं निरीक्षक योगेन्द्र सिसौदिया को जिला इंदौर से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश भोपाल पदस्थ किया गया। निरीक्षक पंकज द्विवेदी को जिला इंदौर से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश भोपाल नियुक्त किया गया।