MP News : देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। दरअसल, बारिश का मौसम शुरू होते ही टमाटर के दामों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। जिसकी वजह से आम जनता की जेब पर भारी असर देखने को मिल रहा है। पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा टमाटर बिक रहा है। इस वजह से कई लोगों के घर पर खाने का स्वाद भी बिगड़ रहा। क्योंकि बाजार में टमाटर 160 से 180 किलो तक बिक रहा है।
इसी को देखते हुए कई लोगों ने अपनी दुकानों पर स्कीम शुरू कर दी है। हाल ही में एक ऐसी स्कीम सामने आई है जिसे देख कर लोग हैरान रह गए है। दरअसल, व्यापारियों ने अपनी स्कीम का प्रचार करने के लिए बाकायदा होर्डिंग लगा दिए हैं। एक दुकानदार ने तो मोबाइल की खरीदी पर दो किलो टमाटर देने की स्कीम शुरू की है जिससे लोग काफी ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है वो स्कीम –
दुकानदार ने अपनी स्कीम की मदद से लोगों को लुभाने के लिए किसी भी तरह का स्मार्टफोन की खरीदारी पर मुफ्त में दो किलो टमाटर देने का प्लान बनाया है। ये स्कीम काफी ज्यादा लोगों को लुभा रही है क्योंकि कई लोग इस स्कीम को देख के मोबाइल खरीदने पहुँच रहे हैं। ये स्कीम पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसको लेकर दुकानदार द्वारा बताया गया है कि टमाटर की महंगाई की वजह से ये ऑफर हमने शुरू किया है। मोबाइल की खरीदारी पर दो किलो टमाटर मुफ्त दिए जा रहे हैं। इससे ग्राहक खुश भी नजर आए। वहीं बिक्री में भी इजाफा हुआ है।