उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि उज्जैन में जो वस्त्र इकाई अपना प्लांट लगाने जा रही है वह तमिलनाड़ु (Tamil Nadu) के त्रिपुर से आ रही है, जहां पर टेक्सटाईल का हब है। 4 वर्ष पूर्व जब वे त्रिपुर गये थे तो इस उद्योग को लाने का प्रयास किया और आज वह प्रयास सफल हुआ है।मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा, अब पीछे पलटकर नहीं देखेगा। सीएम शिवराज सिंह ने कहा भगवान महाकाल की नगरी में आज नव-उद्योग का सूर्योदय हुआ है। आत्मनिर्भर भारत की तरह आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का निर्माण भी किया जा रहा है। भगवान महाकाल की कृपा से उज्जैन में महाकाल परिक्षेत्र के बेगमबाग क्षेत्र में भी नवनिर्माण का सूत्रपात होने जा रहा है।
Sex Racket: होटल मे चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक सामान के साथ 6 युवक-युवती अरेस्ट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों को रोजगार (Employment) के संकट का सामना करना पड़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश (Aatmanirbhar Madhy Mradesh)
बनाने के लिये रोजगार संवर्धन आवश्यक है। तमिलनाड़ु की कंपनी द्वारा तैयार किया जाने वाला यह प्लांट अगस्त-2022 से अपना कार्य शुरू कर देगा। इससे 90 प्रतिशत यहीं की बहनों को ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार से जोड़ा जायेगा। बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा 150 एकड़ जमीन और चाही गई है, जिससे वे यहां एक नया प्लांट और डालेंगे। इस मामले में देरी नहीं करते हुए तुरन्त कंपनी को जमीन दी जायेगी।
दरअसल, आज उज्जैन के सोयाबीन प्लांट (Ujjain Soybean Plant) की जमीन पर तमिलनाड़ु की बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा निर्मित की जा रही अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमि पूजन सीएम शिवराज सिंह ने किया। 11 जुलाई को सोयाबीन प्लांट की जमीन पर जिस अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमि पूजन किया उसका निर्माण बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी तमिलनाड़ु (Best Corporation Company Tamil Nadu) द्वारा किया जा रहा है। उज्जैन प्रोजेक्ट में उक्त कंपनी की वस्त्र निर्माण सहयोगी इकाई द्वारा 60 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। यहां पर एक हजार गारमेंट मेन्युफेक्चरिंग मशीनों का प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट के लगने से चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
Lockdown Extended: यहां 19 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें कहां रहेगी छूट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी में अगले माह प्रतिभा सिंटेक्स द्वारा अपने प्लांट का भूमि पूजन किया जायेगा। इसी तरह विक्रम उद्योगपुरी में कर्नाटका एंटीबायोटिक्स, सांई मशीन्स, अमूल एवं श्रीनिवास सहित अन्य कंपनियों द्वारा 1017 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इन सभी से 4हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। यही नहीं नागदा में ग्रेसिम द्वारा 3हजार करोड़ का निवेश विभिन्न चरणों में लगाया जायेगा। इस तरह उज्जैन जिले में उद्योग के एक नये युग का प्रारम्भ होने जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिये कटिबद्ध है। जनता से उन्होंने अपील की है कि वे औद्योगिक वातावरण को अच्छा बनाये रखने के लिये उद्योगपतियों का सहयोग करें।
उज्जैन के इतिहास में नए युग की शुरुआत-मोहन यादव
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि आज का दिन उज्जैन के इतिहास में नये युग की शुरूआत है। वस्त्र उद्योग की स्थापना से 4 हजार महिलाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। यही नहीं महिलाओं का चयन कर ढाई-ढाई सौ की बैच में ट्रेनिंग देना अभी से शुरू किया जायेगा। उद्योग के लिये जमीन पर्याप्त मिल रही है और औद्योगिक विकास निगम व उद्योग विभाग द्वारा उद्योगपतियों का पूरा सहयोग किया जा रहा है।जिस तरह से निवेशक उज्जैन के प्रति आकृष्ट हो रहे हैं, इससे यहां उद्योग की एक माला तैयार हो जायेगी।
सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे-वित्तमंत्री
उज्जैन जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने कहा कि आज उज्जैन के लिये बहुत ही खुशी का दिन है। उन्होंने उद्योग स्थापित कर रहे उद्योगपति व उनकी टीम को बधाई दी। आत्मनिर्भर मप्र की दिशा में प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे। सीएम शिवराज सिंह निरन्तर यह सोचते रहते हैं कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये क्या किया जाये। इसी दिशा में आज उज्जैन में औद्योगिक विकास के लिये किया गया कार्य नये उद्योगों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
4 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा-दत्तीगांव
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि उज्जैन में शुरू हो रही युनिट से चार हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा, यह निश्चित ही अच्छी बात है। साथ ही यह प्रोजेक्ट पर्यावरण फ्रेंडली है। उन्होंने कहा कि यहां जो कंपनी अपनी प्रोडक्शन युनिट स्थापित कर रही है, वह और अन्य टेक्सटाईल युनिट को भी आकर्षित करेगी। कार्यक्रम के अन्त में प्रमुख सचिव उद्योग श्री संजय शुक्ल द्वारा प्रकट किया गया।