उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक का फर्जी आधार कार्ड लगाकर आरती में शामिल होने का मामला महाकाल पुलिस के सामने आया, जानकारी मिलते ही महाकाल पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के बाद महाकाल मंदिर समिति ने मामला उज्जैन पुलिस को सौंप दिया। मामले में पुलिस युवक और उसके साथ आई युवती से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार प्रातः भस्म आरती के लिए कर्नाटक निवासी मोहम्मद यूनुस मुल्ला ने बुकिंग कराई जो अभिषेक दुबे के नाम से थी । बुकिंग में उसके साथ खुशबू नामक युवती की भी नाम था। दोनों ने मंदिर में 6 नंबर गेट से प्रवेश किया। बता दें यह गेट VIP दर्नार्थियों द्वारा उपयोग में लिया जाता है। गेट से प्रवेश लेने के बाद वे दोनों VIP लोगों के बैठने की जगह बैठ गए।
यह भी पढ़ें…अयोध्या में सीएम शिवराज: राम लला के दर्शन किये, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात
दोनों को बैठा देख मंदिर कर्मचारियों को कुछ देर बाद शक हुआ। शक के चलते जब मंदिर कर्मचारियों ने इनसे पूछताछ की तो इनके द्वारा कोई भी उचित जवाब नहीं दिया गया। पूछताछ के बाद मंदिर कर्मचारियों ने इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा दोनों को महाकाल थाने ले जाया गया। थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने युवक ने स्वीकार किया और बताया की उसका असली नाम मो. यूनुस मुल्ला है और वो कर्नाटक का रहने वाला है। फर्जी नाम से भस्म आरती की बुकिंग कराने के मामले में पुलिस ने IPC की धारा 420 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें…विधायकों की किला ‘बंदी’, अधिकारी बोले “गए तो बाघ खा जाएगा”
मीडिया को जानकारी देते हुए सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि अभिषेक दुबे खुशबू के भाई का नाम और यूनुस खुशबू का प्रेमी है। जबकि खुशबू द्वारा यूनुस को भाई बताकर भस्म आरती कि बुकिंग कराई गई थी। दोनों महाकाल मंदिर के नजदीक होटल में ही रुके थे जहाँ युनुस ने बुकिंग अपने ओरिजनल आधार कार्ड से कराई थी। शंका होने पर होटल कर्मचारियों दवरा पुलिस को इस बात कि जानकारी दी गई जिसके बाद मंदिर समिति को इस बात से अवगत कराया गय। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।