Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चोरों के गिरोह पकड़ने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने इस दौरान 9 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, इन चोरों द्वारा रेलवे स्टेशन पर और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने इन चोरों स 23 मोबाइल भी बरामद की है। वहीं इन चोरों को पकड़कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
साइबर सेल की मदद से आरोपियों को किया गिरफ्तार
टीआई मोतीराम चौधरी के मुताबिक इन चोरों की तलाश में पुलिस काफी दिनों से जुटी थी। वहीं इनको हिरासत में लेने के लिए पुलिस ने साइबर सेल और तकनीकी टीम की भी मदद ली, जिसके बाद इन 9 आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई। आपको बता दें पकड़े गए चोरों में महू, खंडवा, इंदौर, ललितपुर, झांसी और आगरा समेत कई जिलों के आरोपी शामिल हैं।
पुलिस कर रही पूछताछ
पकड़े गए आरोपियों में करण पिता बाबू सिंह उम्र 20 साल निवासी महू इंदौर, धर्मेंद्र पिता देवकरण चौहान उम्र 46 साल निवासी बाणगंगा इंदौर, संतोष पिता अनोखीलाल उम्र 34 साल निवासी फेफरी खंडवा, लोकेश पिता रामगोपाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम फेफरी खंडवा, जयसिंह पिता सेवाराम ओसवाल उम्र 40 साल निवासी फेफरी सरकार खंडवा, लक्ष्मण पिता कैलाश चंद्र मीणा उम्र 24 साल निवासी विध्या नगर बोलाई शाजापुर, धनीराम पिता नाथूराम अहिरवार उम्र 44 साल निवासी ग्राम मसौरा कलां ललितपुर उत्तर प्रदेश, जितेंद्र पुत्र राजेंद्र रजक उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक दो सनोरा मोहल्ला बरुआसागर झांसी उत्तर प्रदेश और शिवा पुत्र पप्पू उम्र 19 साल निवासी ग्राम अहेला आगरा उत्तर प्रदेश शामिल हैं। वहीं पुलिस इन चोरों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।