Ujjain Crime News: उज्जैन से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। घटना के दौरान मौके पर आरोपी के दो अन्य बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। यह पूरा घटनाक्रम शराब के नशे में हुआ है और मामूली सी बात पर एक परिवार खत्म हो गया।
मामूली बात पर हुई हत्या
ये मामला उज्जैन के बड़नगर के बालोदा में शनिवार देर रात का है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक आरोपी नशे में धुत था। जब कुत्ता उस पर भौंकने लगा तो वो गुस्से में आ गया और तलवार लेकर उसे मारने के लिए जाने लगा। पति को ऐसा करता देख जब पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसी तलवार से पत्नी पर हमला कर दिया।
आरोपी यहीं नहीं रुका उसने तलवार से 17 साल की बेटी और 14 साल के बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया। घर में दो अन्य बच्चे भी मौजूद थे जो दंपति के ही हैं, उन्होंने तुरंत ही छत पर भाग कर वहां से कूद कर अपनी जान बचाई।
खुद की ली जान
पत्नी और दो बच्चों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने हत्या में उपयोग की गई तलवार से अपना गला काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में अपनी जान बचा कर भागे दो बच्चों ने आसपास के लोगों को इस बारे में जानकारी दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, जहां खून से सनी 4 लाश दिखाई दी। एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।