उज्जैन/भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। जय महाकाल.. ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जब उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नए परिसर ‘महाकाल लोक’ (Shri Mahakal Lok) का लोकार्पण किया, तो चारों ओर इसी जयघोष की गूंज सुनाई दी। बता दें कि उज्जैन में नवनिर्मित ‘श्री महाकाल लोक’ के लोकार्पण का कार्यक्रम मध्यप्रदेश और भारत के साथ ही दुनियाभर के करीब 40 देशों में लाइव देखा गया।
यह भी पढ़े…इन चीजों के बिना अधूरा होता है करवा चौथ का शृंगार, देखें यहाँ
सीएम शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर पूरे प्रदेश के मंदिरों व शिवालयों में भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही लाइव प्रसारण का इंतजाम किया गया था। साथ ही दूसरे देशों में बसे प्रदेश मूल के निवासियों को बीजेपी के विदेश विभाग की ओर से लाइव लिंक उपलब्ध कराई गई थी। जिसका सीधा प्रसारण विदेशों में बैठे लोगों ने भी लाइव देखा साथ ही जय श्री महाकाल के जयकारे भी लगाए और इन सभी एनआरआई ने मध्य प्रदेश बीजेपी की पहल के लिए धन्यवाद भी दिया। वहीं विदेशों के मंदिरों में लोकार्पण के अवसर पर उत्सव भी मनाया गया, और मंदिरों में दीप भी जलाएं गए …. बड़ी स्क्रीन पर लाइव कार्यक्रम दिखाया गया।
यह भी पढ़े…प्रदेश के लिपिकों का आंदोलन शुरू, जिला और तहसील मुख्यालयों पर कलेक्टर व एसडीएम को सौंपे ज्ञापन
बता दें कि महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण हो गया। हालांकि अभी कॉरिडोर का पहला चरण ही बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिग्गज नेताओं का उज्जैन में जमावड़ा लगा रहा है।
यह भी पढ़े…MP Government Job: हाई कोर्ट में निकली कई पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें डीटेल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बेहद गौरव की बात है कि 40 से ज्यादा देशों के लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने… विदेश में रहने वाले भाई-बहनों से आग्रह है प्रत्यक्ष रूप से आकर श्री महाकाल लोक परिसर की भव्यता, सुंदरता और आध्यात्मिकता का आनंद लें।