उज्जैन।
किसी भी छोटे बच्चे को अकेले छोड़ना कभी खतरे से खाली नहीं होता। उज्जैन नगर निगम की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। घटना उज्जैन जिले की है,जहां डेढ़ साल का मासूम मैनहोल के पास खेल रहा था। बुधवार शाम बच्चा खेलते-खेलते घर से बाहर निकल आया और मैनहोल में गिर गया। मैनहोल में गिरने से मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत की मौत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यहां प्रशाशन अपनी गलती न मानते हुए 4 लाख की सहयता राशि देकर अपनी कमजोरियों को दबाना चाहता है।
आपको बता दें कि घटना उज्जैन के पिपलीनाका के ग्यारसी नगर इलाके कि है, डेढ साला का गणेश सोलंकी नानी के यहां आया था। घर से कुछ दूर बीच सड़क पर बने खुले चैंबर में से उसने कुछ उठाने की कोशिश की जिस कारण वह अंदर जा गिरा। यह पूरी घटना शाम करीब 5 बजे की है। जिस समय बच्चा खेल रहा था तब आस पास वहा कोई नहीं था। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरो के अनुसार बच्चा खेलते हुए मैनहोल के अंदर से कुछ लेने का कोशिश करता है, और संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह उसमे गिर जाता है। उन मां-बाप के लिए यह सबक है जो अक्सर अपने बच्चों को अकेला छोड़ देते हैं। मध्यप्रदेश में इस तरह के हादसे आए दिन सामने आते रहते हैं। बावजूद इसके प्रशासन इस और कोई भी ध्यान नहीं देता।