उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त की टीम ने उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की है। यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण चौहान को घूस लेते हुए पकड़ा है। आरक्षक ने रिश्वत न देने पर एक व्यक्ति को जुएमेन फँसाने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें….सरकार का बड़ा फैसला, 33000 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, जुलाई महीने से समय पर होगा वेतन का भुगतान, बजट जारी
रविवार को उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण चौहान को घूस लेते हुए पकड़ा है। आरोप है कि, उसने देवेश अस्थाना से 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी रुपए नहीं देने पर जुए में फंसाने की धमकी दी थी। परेशान देवेश ने लोकायुक्त में शिकायत की थी जिसक बाद लोकायुक्त ने देवेश से मिले आडियो और सबूत के आधार पर टीम गठित कर रणनीति बनाते हुए, रिश्वत लेकर देवेश को आरक्षक के पास भेजा, आरक्षक ने जैसे ही देवेश से रिश्वत की रकम ली,मौके पर सादी वर्दी में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक प्रवीण को दबोच लिया, साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण चौहान को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के विरुद्ध भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।