उज्जैन कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, एक्सिस बैंक को किया सील, यह है मामला

उज्जैन, योगेश कुल्मी| प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंक द्वारा स्ट्रीट वेंडरों के सैंकड़ों आवेदनों को पेंडिंग रखने पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) ने बड़ी कार्रवाई की है| बैंकर्स की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक्सिस बैंक (Axis Bank) को सील करने का आदेश जारी कर दिया| जिसके बाद प्रशासन ने बैंक को सील कर दिया है|

दरअसल, शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह बैंकर्स की समीक्षा बैठक ले रहे थे| इस दौरान उन्होंने जब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जानकारी ली तो पता चला कि देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक मुख्य शाखा ने 114 आवेदकों में से महज 2 लोगों को 10 -10 हजार का लोन दिया| बैंक के इस रवैये से कलेक्टर बेहद नाराज हुए और उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए बैंक को तत्काल सील करने के आदेश जारी किया| आदेश मिलते ही फिलहाल बैंक को सील कर दिया गया है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News