उज्जैन डेस्क रिपोर्ट। देश के सुप्रसिद्ध गधों के मेले मे इस बार कंगना और आर्यन की जोड़ी 34000 रू में बिकी है। उज्जैन में लगने वाले इस मेले में 100 से ज्यादा गधे और घोड़े बिकने के लिए आए थे जिनमें सबसे ज्यादा कीमत भूरी घोड़ी की दो लाख रू लगी।
MP College: छात्रों के लिए काम की खबर, 22 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, टाइम टेबल जारी
मध्य प्रदेश का इकलौता गधों का मेला उज्जैन में लगता है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस मेले में आसपास के जिलों के गधे व घोड़े बिकने आते हैं। इस बार लगे इस मेले में आर्यन और कंगना नाम के गधो की जोड़ी 34000 रू में बेची गई। कोरोना काल में फेमस हुई वैक्सीन के चलते एक गधे का नाम वैक्सीन के नाम पर भी रखा गया था जो 14000 रू में बिका। सबसे ज्यादा कीमत भूरी नाम की घोङी की दो लाख रू और बादल नाम के घोड़े की डेढ़ लाख रुपए लगाई गई।
MPPSC : जारी हुई राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की Answer Key, जाने नई अपडेट
दरअसल घोड़ों की तुलना में घोङियों की कीमत ज्यादा इसलिए होती है क्योंकि वह शादी में दूल्हे को बैठाने के काम आती है। हालांकि इस मेले के संरक्षक हरिओम प्रजापति का कहना है कि अब गधों का वह क्रेज नहीं रहा। पहले इनका इस्तेमाल व्यापक तौर पर परिवहन में किया जाता था लेकिन अब केवल बिल्डिंग मटेरियल की ढुलाई में ही इनका प्रयोग होता है और ईट भट्टों में भी। गधों की कीमत का अंदाजा उनके दांत देखकर लगाया जाता है। इनके 3 दांत होते हैं इनका साइज देखकर ही पैसा मिलता है। गधो लगभग 5 साल की उम्र तक कार्यशील रहते है। उसके बाद वह बूढे होने लगते हैं।
फिर बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन, 18 महीने के बकाए एरियर्स पर आई बड़ी अपडेट
हालांकि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से इस मेले पर भी व्यापक असर पड़ा है और इस बार भी कोरोना के बारे में कोई स्पष्ट निर्देश ना होने के चलते मेले पर असर दिखाई दिया। पहले इस मेले में राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों से भी गधों के व्यापारी आते थे लेकिन इस बार मालवा अंचल के आसपास के जिलों के ही व्यापारी अपने गधे और घोड़े लेकर इस मेले में आए।