उज्जैन/नागदा।
मध्यप्रदेश के नागदा में आज रविवार को भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर नपाध्यपक्ष और पार्षदों का पुलिस से विवाद हो गया।काफी देर हंगामा होता रहा। बात इतनी बढ़ी कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और धारा 144 लगा दी।
दरअसल, आज रविवार सुबह नागदा पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष और 15 पार्षदों को गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि ये सभी बस स्टेंड के पास चौराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे और इसके लिए फिल्टर प्लांट जा रहे थे। जबकी प्रतिमा लगाने की घोषणा के बाद बस स्टैंड पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, बावजूद इसके अध्यक्ष और पार्षद वहां पहुंचे। इस दौरान खूब हंगामा होता रहा।विवाद बढ़ा तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद यहां धारा 144 लागू कर दी गई।नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ और अन्य अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर सीएसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गिरफ्तारी के बाद नगर की जल सप्लाई रोकी गई और फिल्टर प्लांट की लाइट भी काट दी गई।