उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना उज्जैन की एक युवती और उसके दोस्त को महंगा पड़ गया, उज्जैन पुलिस ने इस लड़की और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है। युवती अपने दोस्तों पर रौब दिखाने के लिए हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर अपने फोटो पोस्ट करती थी। हालांकि युवती की इन पोस्ट पर पुलिस की नज़र थी और मौका मिलते ही पुलिस ने युवती और उसके दोस्त को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें… सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 103 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, इन जिलों को मिलेगा लाभ
उज्जैन के पवासा पुलिस थाना पुलिस के अनुसार छात्रा हथियारों के साथ अक्सर अपने फोटो पोस्ट करती थी, युवती ने एक हाथ में पिस्टल और एक हाथ में कट्टा लेकर अपना फ़ोटो पोस्ट किया था। कई दिनों से पुलिस युवती की तलाश कर रही थी इत्तिफाक से वाहन चेकिंग के दौरान युवती और उसका दोस्त पुलिस के हत्थे चढ़े, पुलिस ने जब दोनों को संदेह के आधार पर रोककर वाहन के पेपर दिखाने के लिए कहा तो दोनो घबरा गए वही पुलिस ने जब उनकी गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी में से कट्टा और रिवाल्वर निकले, हालांकि यह हथियार जंग लगे हुए थे, पुलिस ने जब युवती का मोबाइल चेक किया तो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फ़ोटो पर भी पुलिस की नज़र पड़ी। युवती ने बताया कि कॉलेज में अपने दोस्तों के सामने रौब झाड़ने युवती इस तरह से फ़ोटो डालती थी और यह हथियार उसे उसका दोस्त लाकर देता था इस दोस्त को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रदेश में इन दिनों सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर एम पी पुलिस मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करने वाले लोगो के खिलाफ अभियान चला रही है।