उज्जैन।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार देर शाम एक ट्रक ने लोकायुक्त एडीजी की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देवास रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि एडीजी और उनका परिवार देर शाम महाकाल के दर्शन करके लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया। गनिमत रही कि किसी को भी कोई चोट नही आई ।फिलहाल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम लोकायुक्त एडीजी वी. मधुकुमार अपने परिवार के साथ उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी देवास रोड़ पर शोरूम के समीप सामने से आ रहे ट्रक (जेएच 02-एएन 0274) ने उनकी कार (एमपी 02- एवी 5099) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के ड्राइवर साइड का दरवाजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसका हैंडल भी टूट गया। हालांकि कार सवार एडीजी व परिजन को कोई चोट नहीं लगी। सूचना मिलते ही एएसपी नीरज पांडेय सहित अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस लाइन से दूसरी कार मंगवाकर उन्हें भोपाल के लिए रवाना किया गया।