उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) में एक प्रोफेसर के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। सुबह जब झाड़ू पोछा करने यहां बाई पहुंची तो मकान के ताले टूटे दिखाई दिए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद माधवनगर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
चोरी की ये घटना उज्जैन के ऋषि नगर एक्सटेंशन में रहने वाले डॉ विक्रम वर्मा के घर में हुई है। 1 नवंबर से प्रोफेसर अपने परिवार के साथ इलाज के लिए गुजरात गए हुए हैं। गुजरात से लौटकर वह फिलहाल इंदौर के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। रविवार सुबह काम करने वाली बाई ने मकान के ताले टूटे देख कर परिवार को सूचित किया। इसके बाद प्रोफेसर के बेटे कपिल अपनी मां के साथ उज्जैन पहुंचे और माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
Must Read- 2 साल की बेटी के साथ हौज में कूदी महिला, ससुराल वालों के तानों से थी परेशान
जानकारी के मुताबिक मकान सूना होने का चोरों ने फायदा उठाया और हर कमरे को खंगाल कर यहां रखे गहने, रुपए और सामान पर हाथ साफ कर निकल गए। चोरों ने कितना सामान चुराया है इसका आकलन किया जा रहा है। माधव नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।