MP : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 2 पंचायत सचिव-राजस्व निरीक्षक सहित 3 निलंबित, कई को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाही (Negligence) पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। दरअसल लापरवाही पर लगातार अधिकारी कर्मचारियों पर निलंबन (MP Suspend) की कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच कई जिलों में कलेक्टर (Collector) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। उमरिया (Umaria) जिले में कलेक्टर संजय श्रीवास्तव ने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक और पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर संजय श्रीवास्तव द्वारा मानपुर तहसील कार्यालय पहुंचकर शिकायतों की सुनवाई की गई। इस दौरान राज्य से विद्युत और पेयजल जल से संबंधित शिकायतें मिले। वही इन शिकायतों के समय सेवा का निराकरण न करने और जन शिकायतों के निराकरण के संबंधित निर्देश पर सुनवाई न करने के कारण कलेक्टर संजय श्रीवास्तव ने राजस्व निरीक्षक मोहनलाल शुक्ला और पंचायत सचिव अभिनव चतुर्वेदी को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi