निवाड़ी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में इन दिनों शिवराज सरकार एक्शन में है। लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों चुनावी ड्यूटी से इनकार करने के बाद टीकमगढ़ (tikamgarh) में 20 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा निवाड़ी (niwari) में चुनावी ड्यूटी (election duty) में अनुपस्थित रहने के कारण सहायक ग्रेड 3 (assistant grade 3) पर भी गाज गिरी है। दरअसल कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर सहायक ग्रेड 3 कार्यालय पशु चिकित्सा विभाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) किया है।
जानकारी की माने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर आशीष सेन (aashish sen) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आशीष सेन सहायक ग्रेड 3 कार्यालय पशु चिकित्सा विभाग की ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। दरअसल विधानसभा निर्वाचन 2021 के कार्य हेतु 24 घंटे कंट्रोल रूम में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। बावजूद इसके ड्यूटी पर उपस्थित होने के बाद शासकीय कार्य में लापरवाही और अपने पद यह कर्तव्य उसके प्रति प्रावधानों के नियम के अंतर्गत कार्यशैली ना अपनाने की वजह से आशीष सेन सहायक ग्रेड 3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
Read More: MPPSC : लोक सेवा आयोग ने स्थगित की परीक्षा, आदेश जारी, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
विदिशा
इसके अलावा विदिशा में सीएम हेल्पलाइन के तहत आवेदन का निराकरण समय पर ना करने के कारण ANM संध्या वर्मा को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक CM Helpline में आवेदन दर्ज कराए गए थे। इसके निराकरण समय पर ना करने और आईडी फंडिंग ना करने के कारण हितग्राही को ₹16000 का भुगतान नहीं किया जा सका। इस वजह से संबंधित ANM संध्या वर्मा को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव (umashankar bhargava) ने सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। घटना विदिशा विकासखंड के ग्राम छपारा की बताई जा रही है।
हितग्राही को प्रसूति सहायता की राशि ₹16000 के भुगतान ना होने पर शिकायत संजीव कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी। पीड़ित का कहना था कि 6 माह के आवेदन में अब तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। जिस पर यह कार्रवाई की गई।
Read More: MP School: निजी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, 15 नवंबर तक कर सकते है आवेदन
उमरिया
वहीं उमरिया में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सीनियर बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास भरेवा में सहायक शिक्षक अपनी कक्षा में अनुपस्थित पाए गए।
इस दौरान छात्रावास के निरीक्षण पर निकले कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं निलंबन की अवधि में उनका कार्यालय सहायक परियोजना प्रशासक जनजातीय कार्य विभाग बांधवगढ़ नियत किया गया है।
टीकमगढ़
इससे पहले टीकमगढ़ कलेक्टर ( Tikamgarh Collector ) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी ने आज निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर 20 कर्मचारियों को निलंबित (Suspended) कर दिया था।
ज्ञातव्य है कि शिवराज सिंह परमार सहायक मिट्टी परीक्षण स्केल-2, शिवाजी राव माने उप पंजीयक ग्रेड-3 जिला पंजीयक कार्यालय, राम प्रकाश अर्धुव सहायक शिक्षक, राजेन्द्र प्रसाद यादव, पुरूषोत्तम कुमार मोहता हैड क्लर्क-2, साकेत गोस्वामी लेखापाल-1, नंद लाल राय सहायक ग्रेड-2, प्रदीप कुमार पहारे पटवारी ग्रेड-3, विमलेश खटीक अवर श्रेणी लिपिक ग्रेड-3, लखन लाल अहिरवार पटवारी ग्रेड-3, सुंदरभान शर्मा लिपिक विद्युत विभाग पलेरा, सतीश राजपूत प्रा. शिक्षक, हरीश अहिरवार प्रा. शिक्षक, संजीव त्रिपाठी पंचायत समन्वयक ग्रेड-3, प्रेम नारायण यादव पटवारी ग्रेड-3, रामप्रकाश अहिरवार सहायक शिक्षक आदि शामिल है।