बांधवगढ़ जन्माष्टमी महोत्सव : विंध्य की परंपरा और आस्था का मामला, धरने पर बैठे BJP विधायक और महाराज, गिरफ़्तारी शुरू

उमरिया, डेस्क रिपोर्ट। देश सहित मध्य प्रदेश में आज जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी बीच उमरिया में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आस्था को लेकर आमजन और प्रशासन के बीच ठनी बन बैठी है। उमरिया (umaria) के बांधवगढ़ के किले में ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष कृष्णाष्टमी (krishna janmashtmi) पर बांधवगढ़ में इस मेले में हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन करते हैं।

हालांकि इस बार प्रशासन की तरफ से वन क्षेत्र में हाथियों के अधिक मूवमेंट को बड़ी वजह बताते हुए इसकी इजाजत नहीं दी गई है। जिस पर रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह के अलावा सिरमौर से भाजपा विधायक युवराज दिव्यराज सिंह धरने पर बैठ गए हैं। इधर गुरुवार शाम 4:00 बजे से चल रहे धरने के बीच पुलिस ने आज मौके पर दस्तक दे दी है। दरअसल पुलिस ने भीड़ की गिरफ्तारी शुरू की है। दिव्यराज सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिस तरह भगवान का जन्म कारागार में हुआ था, हम भी अपने भगवान के लिए कारागार को भर देंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi