Umaria News: प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस सख्त हो गया है। प्रशासन द्वारा सभी जिलों में निगरानी रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध हथियार, अवैध नकदी के परिवहन और अवैध नशीले पदार्थ की रोकथाम के लिए चप्पे-चप्पे पर तलाशी की जा रही है। इसी बीच उमरिया पुलिस ने जिले के तीन जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
मुखबिर से मिली जानकारी
उमरिया जिले के मानपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी। वहीं मुखबिर की जानकारी पर अमल करते हुए पुलिस ने नौगंवा गांन में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को 63 लीटर देशी शराब बरामद हुई। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी मिली। पकड़े गए आरोपी का नाम शुभम पिता विजय पटेल उम्र 26 साल है।
दूसरी कार्रवाई भी मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रशासन ने किया। इस दौरान पुलिस ने रोहनिया पेट्रोल पंप के पास दबिश दी, जहां कुल 30 लीटर कच्ची महुआ की देसी शराब जब्त की गई। वहीं पकड़े गए आरोपी का नाम शंकर पुत्र राम स्वरूप यादव है।
तीसरी कार्रवाई में मानपुर पुलिस ने जिले के नरवार तिराहा रोड के किनारे के पास दबिश दी। इस दौरान पुलिस को कुल 12 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने यहां से भी एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिसका नाम रामेश्वर पुत्र राम प्रसाद जायसवाल उम्र 36 साल बताई जा रही है। पुलिस को तीनों जगह छापेमार कार्रवाई करने पर कुल 105 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।